भेदभाव मुक्त और मानव अधिकारों का डैम भरने वाले देश अमेरिका में ही सबसे ज़्यादा भेदभाव पाया गया हैं. अमेरिका में भेदभाव की दर पिछले दशको में तेज़ी से बढ़ी हैं. फिर चाहे बात अश्वेत समुदाय की हो या फिर मुस्लमानो की.
हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी में 46 फ़ीसदी अश्वेत लोगो के साथ अभद्र बर्ताव किया जाता हैं.
अमेरिकी कंपनी गैलप के हाल ही में किये गए एक सर्वे के मुताबिक 46 फ़ीसदी अश्वेत नागरिक भेदभाव का शिकार बनते हैं. फिर चाहे वह विशेष परिस्थितियां हो या सामान.
7 जून से 1 जुलाई के बीच पांच परिस्थितियों नौकरी मिलने में, खरीद करने पर, पुलिस सम्बंधित कार्य में, रेस्टुरेन्ट में और अस्पतालों में अमूमन भेदभाव का सुलूक किया जाता हैं.
उल्लेखनीय हैं कि अमेरिकी शहर डैलास और दुसरे शहरो में हाल ही में कई घटनाये सामने आयी हैं, यह कोई पहला मामला नहीं हैं. सर्वेक्षण के बाद इस बात की जानकारी मिलती हैं कि इन परिस्थितियों के अलावा सार्वजनिक स्थल और मनोरंजन के स्थानों पर भी अश्वेत लोगो के साथ भेदभाव बरत जाता हैं.
Web-Title: 46 percent black people are the victim of racism in america
Key-Words: Black, people, america, racism