अमेरिकी प्रान्त फ्लोरिडा में मस्जिद में आग लगाने वाला आरोपी पकड़ा गया हैं खबरों के अनुसार इस आरोपी को 30 साल की कैद हो सकती हैं. खबरों के अनुसार यह व्यक्ति सोशल मीडिया पर इस्लाम विरोधी सामंग्री डालता था.
उसने एक संदेश में लिखा है, “सभी मुसलमान क्रांतिकारी हैं और उन्हें आतंकवादी और अपराधी माना जाना चाहिए.”
संदिग्ध व्यक्ति 32 वर्षीय जोसेफ माइकल ईस्क्रेबर ने मस्जिद में आग बदले की भावना के कारण लगायी थी. ऐसा कहा जाता हैं की यह वही मस्जिद हैं जहाँ हम लिंगों के क्लब पर हमला करने वाला उम्र मतीन नमाज़ पढ़ा करता था.
ईद-उल-अज़हा के मौके पर इस मस्जिद में आग लगायी थी जिसके कारण मस्जिद की ईमारत अत्यधिक ध्वस्त हो गयी और यहाँ पर नमाज़ नहीं हो सकी, लेकिन अच्छी बात यह रही की जिस वक़्त मस्जिद में आग लगायी गयी उस वक़्त मस्जिद में कोई भी मौजूद नहीं था.
स्थानीय पुलिस ने इस घटना के सम्बन्ध में बताया कि वीडियो से पता चलता है कि एक बाइक सवार व्यक्ति वहां आया और उसने वहाँ कोई द्रव और कागज फेंके जिसके बाद वहां आग भड़क उठी.
Web-Title: A man arrested for burning a Mosque in Florida
Key-Words: Florida, America, Mosque, Arrested