शनिवार को मेक्सिको में आये तूफ़ान से कम से कम 38 लोगो की मौत हो गयी हैं. देश के अधिकारियो का कहना हैं कि उष्णकटिबंधीय तूफ़ान अर्ल के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन लोगो की मौत हो रही हैं.
प्राप्त सूचना के मुताबिक यह तूफ़ान देश के पूर्वी तट से टकराया और ज़्यादातर लोग प्यूएबला प्रांत और नज़दीकी वेराक्रूज़ प्रांत के गांवों में हुए भूस्खलन के कारण मारे गए हैं.
हालांकि देश के उत्तरी हिस्से में बढ़ते हुए अर्ल कमज़ोर पड़ गया था. लेकिन तूफ़ान के कारण हुई भारी बारिश से नदियां उफ़ान पर हैं और पूर्वी और मध्य मैक्सिको के कई इलाके भूस्खलन से प्रभावित हैं. .