अमेरिका के टेक्सास से गोलाबारी की खबरे सामने आ रही हैं. पुलिस के मुताबिक टेक्सास प्रान्त की राजधानी ऑस्टिन में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हुए हैं.
ऑस्टिन-ट्रैविस काउंटी इमरजेंसी मेडिकल सर्विस के मुताबिक, घटना ऑस्टिन में 208 ईस्ट 6 स्ट्रीट में हुई हैं. फ़िलहाल घायलो को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं.
Active shooter incident downtown, multiple victims. Stay away from downtown. Media: Dont call for updates at this time, more to follow. PIO6
— Austin Police Dept (@Austin_Police) July 31, 2016
टेक्सास पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार को सुबह लघभग 3 बजे हुई थी. पुलिस ने ट्विटर पर लिखा कि “डाउनटाउन में शूटर सक्रिय है. कई लोगों को गोली लगी है. वहां से दूर रहिए. मीडिया इस समय जानकारी के लिए कॉल न करे.”
पुलिस के मुताबिक फ़िलहाल घटना स्थल को सुरक्षा घेरे में लेने के बाद अब परिस्थितियां काबू में हैं. साथ ही पुलिस ने अभी लोगो को घटना स्थल से दूर रहने को कहा हैं.