रियो ओलंपिक के दौरान साइकिलिंग स्टेडियम के बाहर एक तेज ब्लास्ट की आवाज़ सुनाई दी, समाचार एजेंसियों के मुताबिक यह धमाका रियो में साइकिल ट्रैक के करीब हुआ है.
हालांकि इस हादसे में किसी को हताहत होने की कोई खबर नहीं है. फिर भी इस हादसे की वजह से रियो ओलंपिक का जोश कुछ फीका पड़ गया औऱ वहां दहशत का माहौल बन गया.
रियो में पुरुषों की साइकिलिंग रोड रेस की फिनिशिंग लाइन के पास एक ज़ोरदार धमाका हुआ लेकिन बाद में जानकारी दी गई कि बम रोधी दस्ते ने एक लावारिस बैग में मिले विस्फोटक को नष्ट कर दिया है.
सुरक्षा विभाग की प्रवक्ता के अनुसार यह बैग किसी बेघर व्यक्ति का था लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसे किसी भी बैग को नष्ट करने के निरर्देश के जारी कर दिये गये हैं। साथ ही उस बैग को भी नष्ट कर दिया गया है
चश्मदीदों के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक साइकिलिंग कोर्स की फिनिशिंग लाइन के पास से जोरदार धामके की आवाज़ सुनाई दी. फिलहाल ब्राजील ने रियो ओलंपिक की सुरक्षा के मद्देनज़र शहर में किलेबंदी कर दी है और आर्मी के साथ ही टैंक भी सड़कों पर तैनात हैं.