क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति और क्यूबा के कम्युनिस्ट क्रांति के नेता फिदेल कास्त्रो का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इनके निधन की सूचना एक राष्ट्रीय टीवी चैनल ने दी. हालाँकि इससे अधिक जानकारी अभी नहीं दी गयी हैं.
फिदेल कास्त्रो, जोकि वर्तमान राष्ट्रपति राउल कास्त्रो के भाई हैं. राउल ने शनिवार को खुद फिदेल के देहांत की घोषणा की.
फिदेल कास्त्रो 1959 क्रांति के प्रमुख नेता हैं, जिनके नेतृत्व में अमेरिका समर्थित तानाशाह फुल्गेंकियो बतिस्ता को उखाड़ फेंका गया था और कम्युनिस्ट स्टेट की स्थापना हुई थी.
अपने अंतिम वर्षों में, फिदेल रिश्तेदार से तनहाई में रहते थे लेकिन कभी कभी कई बैठको में दिखाई देते थे.
Web-Title: Cuba revolutionary fidel castro died
Key-Words: Fidel Castro,Died, Cuba, Communist, Leader