अमेरिका के डलास में पांच श्वेत पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले हमलावर की पहचान हो गयी हैं.
डलास में शहर में हो रहे विरोध प्रदर्शन में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करने वाले स्नाइपर का नाम मीकाह जेवियर जॉनसन बताया जा रहा हैं. इस बात की जानकारी सेना के एक पूर्व रिजर्विस्ट के रूप में की गई है.
प्राप्त सूचना अनुसार पता चला है कि जॉनसन ने 12 पुलिस अधिकारियों को गोलियां मारी. इसमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
शुक्रवार को हमले के बाद कि गयी छान-बीन के बाद इस बात की पुष्टि की गयी कि श्वेत पुलिसकर्मियों पर हत्या करने वाले पहचान सेना के एक पूर्व रिजर्विस्ट के रूप में की गई है. सेना में जॉनसन राजमिस्त्री और बढ़ईगीरी विशेषज्ञ के रूप में काम कर चुका था.
इसके बाद घर की तलाशी लेने पहुंची पुलिस को शुक्रवार को जॉनसन के घर से बम बनाने का सामान, बैलिस्टिक वेस्ट, राइफलें, गोला बारूद और एक पत्रिका मिली, जिसमें युद्ध की तकनीकों के बारे में बताया गया था.
जॉनसन ने ‘घात लगाकर किए गए हमले के दौरान’ बताया कि वह ‘श्वेत लोगों को मारना चाहता है.’
Web-Title: Dallas Attack, identified offender
key-Words: Dallas Attack, Offender, Identified, Army