हाल ही में अमेरिका के डलास में पुलिसकर्मियों की हत्या से पूरा राज्य भयभीत हो गया हैं. इस हमले के बाद देश के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि डलास में पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाकर की गयी सुनियोजित गोलीबारी से अमेरिका ‘भयभीत’ है. हिंसा को किसी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता.
पुलिस के अनुसार हमलावर के निशाने पर केवल श्वेत पुलिसकर्मी ही थे. अश्वेत लोगो पर हो रहे अत्याचार से परेशान होकर बदले की भावना के चलते घात लगा कर हमला किया.
जिसमे पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और साथ ही सात पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं.
वही अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा ने संवाददाताओं से एक संक्षिप्त बयान में कहा कि गोलीबारी के मामले में जांच जारी है लेकिन हमें पता है कि कानून प्रवर्तन प्रक्रिया पर विद्वेषपूर्ण, सुनियोजित और घृणित हमला किया गया. कानून प्रवर्तन के खिलाफ इस तरह के हमलों या किसी तरह की हिंसा को जायज ठहराना संभव नहीं है.
Web-Title: Dallas Attack in america
Key-Words: America, Dallas, Black, people, white people