जहां कुछ वक़्त पहले यूरोप के देशो को बाढ़ जैसी खतरनाक प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा था वही इस वक़्त अमरीकी राज्य के पश्चिमी वर्जीनिया में लोगो को बाढ़ का कहर झेलना पद रहा हैं.
कुछ घंटे पहले मिली खबर के मुताबिक अमेरिकी राज्य में आई बाढ़ से अब तक 23 लोगो की मौत हो चुकी जिसमे दो बच्चे भी शामिल हैं.
बाढ़ के बाढ़ राज्य के गवर्नर गवर्नर अर्ल ले टॉबलिन ने आपातकाल की घोषणा करते हुए कहा कि यह बड़ी आपदा है और इससे काफी भारी नुक्सान झेलना पडेगा. वर्जीनिया में बाढ़ से अब तक सौ से ज़्यादह घर बर्बाद हो गए और 60 हज़ार से अधिक घरों कि बिजली गायब हैं.
राज्य कि लगभग सभी नदिया अपने चरम पर हैं, लोगो को उफान मरते पानी और घरों कि चतो पर से बचाया जा रहा हैं. अधिकारियों के मुताबिक़ अमरीका के कुछ भागों में ये बाढ़ सदी की सबसे नुकसानदायक बाढ़ है. इस वजह से राज्य के मशहूर सैरगाहों में से एक ‘ग्रीनब्राइअर’ को बंद करना पड़ा है.
Web-Title:Floods in America
Key-Words: America, Floods, Natural, Disaster