अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा के सौतेले भाई ने एक ऐलान कर अमेरिका की राजनीती में हलचल मैच दी है.
डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की आधिकारिक रूप से हिलेरी क्लिंटन की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद मालिक ओबामा ने अपने भाई की राजनितिक सोच से अलग रिपब्लिक पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प को समर्थन करने का एलान करके अमेरिका में हलचल मचा दी है.
उन्होंने ये भी कहा वो इस्लाम का पूरी तरह पालन करते है लेकिन अमेरिका को भटके हुयें कुछ मुस्लिम से खतरा है इसलियें डोनाल्ड ट्रंप की सख्त नीति ज़रूरी है और वो ट्रंप का नवम्बर में होने वाले चुनाव में समर्थन करेंगे.
मालिक ओबामा ने बराक ओबामा पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका और केन्या के नागरिको ओबामा से बहुत उम्मीदे थी जिसपे वह खरा नहीं उतर पाए.
Key-Words: America, Obama, brother, Malik