अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प अपने भाषणों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. और अपने बयानों के ज़रिये मुस्लिम समुदाय पर हमले करने का उनका अंदाज़ कोई नया नहीं हैं.
अभी हाल ही में ट्रम्प ने मुसलमानो के खिलाफ कहा था कि मेक्सिको से संयुक्त राज्य अमेरिका को आने वाले सभी द्वार बंद कर दिए जायेगे और देश की दक्षिणी सीमा पर एके दीवार का निर्माण किया जायेगा, जिससे मेक्सिको के नागरिको अमेरिका में प्रवेश से रोका जा सके.
मेक्सिको के राष्ट्रपति के आमंत्रण पर जब ट्रम्प मेक्सिको पहुंचे तो वहा भी उन्होंने इस मुद्दे पर बात दीवार बनाने की बाटी पर अड़े रहे.
जिसपर पूरा मेक्सिको उनके बयां पर आक्रोशित हो गया. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा हैं यदि ट्रम्प राष्ट्रपति बनते हैं तो पूरा मेक्सिको उनके खिलाफ हो जायेगा.
Web-Title: Mexican people gets angry on Trump
Key-Words: Mexico, Trump, America,