अमेरिका में एक विशेष बैठक के दौरान कांग्रेस सांसदों और विशेषज्ञों ने कहा कि पकिस्तान अमेरिका को मूर्ख समझता हैं.
दरअसल सांसदों की मांग थी के पाकिस्तान को दी जानी मदद में कटौती करने और इसे आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देश के तौर पर सूचीबद्ध किया जाये.
सांसदों ने कहा यह देश हमको मूर्ख समझता है और चीज़ो को जोड़-तोड़ कर पेश करता हैं. सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष मैट सैल्मन ने कहा, ‘वे हमें मूर्ख बना रहे हैं। वे हमें मूर्ख समझते हैं, यह माफिया को धन देने की तरह है.
बुश हुकूमत के दौरान शीर्ष राजनयिक जाल्मे खलीलजाद ने सांसदों से कहा कि ‘यदि मैं गैर-राजनयिक शब्द का इस्तेमाल कर सकता हूं तो हम बहुत भोले भाले हैं.” इसी बात को आगे बढ़ाते हुए दुसरे सांसद सैल्मन ने खलीलजाद ने कहा, ‘भोले भाले मूर्ख हैं.
Web-Title: America:Pakistan make us fool
Key-Words: America, Pakistan, Member of Parliament