इस्राइल के जेरुसलम में अमेरिका अपने दूतवास को आरम्भ करने की कोशिश कर रहा हैं. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के अमेरिका की ओर से अगले राजदूत के लिए मनोनीत की गयी निक्की हाली ने भी डोनाल्ड ट्रम्प के इस्राइल में अमेरिकी दूतवास स्थापित करने के फैसले पर समर्थन दिया हैं.
वर्तमान में इस्राइल के तेल अवीव में अमेरिकी दूतवास स्थित हैं. राज्य के निवर्तमान विदेश मंत्री जॉन केरी का मानना हैं कि इसको तेल अवीव से विस्थापित कर जेरुसलम में स्थापित करना काफी खतरनाक हो सकता हैं.
जॉन कैरी का मानना हैं कि तेल अवीव से विस्थापित कर येरुशलम में स्थापित करना काफी खतरनाक होगा क्योकि काफी समय से इस्राइल और फिलिस्तीन के सम्बन्ध बेहतर नहीं हैं. 44 वर्षीय निक्की हाली जोकि दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर और भारतीय प्रवासी की बेटी हैं.
अमेरिकी संसद में उनसे पुछा गया कि क्या आप ट्रम्प के फैसले का समर्थन करती हैं, तो उन्होंने कहा कि “निश्चित रूप से, लेकिन इसलिए नहीं सिर्फ इस्राइल चाहता हैं.”