रिपब्लिकन पार्टी की तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प अपने वरोधी पार्टी के खिलाफ अभियान में लगे हुए है, उन्होंने कोलोराडो में एक चुनाव रैली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमेरिका पर 20 लाख करोड़ डॉलर का कर्ज है.
साथ-साथ यह भी बताया कि अमेरिका पर 100 लाख करोड़ डॉलर की उधारी है और एक साल में करीब 80,000 करोड़ डॉलर का ट्रेड डेफेसिट है.
उन्होंने अपने ही देश की धन संबंधी की पोल खोलते हुए ट्रम्प ने कहा अमेरिका पूरी तरह से टूट चूका है यहाँ तक की अमेरिका हाई पेइंग जॉब्स भी नहीं दे पा रही है.
ट्रम्प ने कहा, “हम पर 20 लाख करोड़ डॉलर का कर्ज है यह हमारी कहानी का केवल एक हिस्सा है पहले से ही उधारी में 100 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा की धनराशि का सालाना घाटा हैं साथ ही हमारा बजट नियंत्रण से बाहर है.
ट्रम्प ने हिलेरी और बिल पर आरोप लगाया कि दोनों ने भाषणों से 15 करोड़ डॉलर कमाए और दोनों क्लिंटन्स को स्विस बैंक से 20 लाख डॉलर मिले. हालाँकि एक अख़बार के अनुसार ट्रम्प ने 1995 के इनकम टैक्स डिटेल में 91.6 करोड़ डॉलर का नुकसान दिखाया था.