एक बार फिर रूम्प फंसे विवादों में, अमेरिका में रिपब्लिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मलेन के दौरान पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के गाना गाने पर आपत्ति जताई हैं.
एक म्यूजिकल ग्रुप ने ट्रम्प से कहा कि वो हमारे संगीत का प्रयोग करना बंद करे.
मंगलवार को क्लासिक म्यूजिकल रॉक बैंड कुवीन ने ट्विटर पर लिखते हुए कहा कि, सम्मलेन के दौरान हम ट्रम्प को इस बात की मंजूरी नहीं देगे कि वह हमारा सॉन्ग, We are Champions का उपयोग करे.”
An unauthorised use at the Republican Convention against our wishes – Queen
— Queen (@QueenWillRock) 19 July 2016
Web-Title: trump has no right to use our music
Web-Title: Trump, America, Queen, Band, Music