सऊदी अरब की वज़ाना जो एक ट्रक चालक हैं. ड्राइविंग लाइसेंस ना होने के बावजूद वज़ाना अपने बचपन से ट्रक चला रही हैं. वज़न सऊदी अरब के अल-दहना के खुले रेगिस्तान में ट्रक चलाती हैं.
अल-अरबिया न्यूज़ के अनुसार वज़ाना अल-दहना रेगिस्तान के प्रवेश एवं निकास बिंदुओं को यहाँ के पुरुष चालको की तुलना में अधिक पहचानती हैं.
वज़ाना कोई पहली महिला नहीं हैं, प्रचलित मान्यताओं के बावजूद सऊदी अरब की बहुत साडी महिलाये अपने कामो के लिए ड्राइविंग करती हैं.
अल-अरबिया न्यूज़ ने जब एक महिला ट्रक ड्राइवर से बात करने को कहा तो वह महिला बात करने के लिए तो राज़ी हो गयी लेकिन उसने अपनी तस्वीर देने से इंकार कर दिया. अल-अरबिया न्यूज़ को एक महिला ने बताया कि मैं किसी विशेष कार्य के लिए ड्राइविंग नहीं करती बस अपने घर के कामो को पूरा करने के लिए मैं चार या ट्रक चलाती हूँ.
वही अल-अरबिया न्यूज़ को वज़ाना ने बताया कि मैं अपने परिवार कि मदद करने के लिए ड्राइव करती हूँ, क्योकि मेरी फैमिली मेरे ऊपर निर्भर हैं.
Web-Title: Saudi women Wazana Driving truck for his family
Key-Words: Wazana, Truck, Driving, Many, Women, Saudi arab