अमेरिका के प्रसिद्ध इतिहासकार और संज्ञानात्मक वैज्ञानिक नोआम चोम्स्की का कहना हैं कि पक्षिमी देश इस बात से अवगत हैं कि सऊदी अरब आतंकी गुटो का समर्थन करता हैं इसके बावजूद वह जान बूझ कर इसकी अनदेखी कर रहे हैं.
विश्व भर में मशहूर चोम्स्की ने सऊदी अरब की विध्वंसक भूमिका की आलोचना करते हुए कहा कि यह राज्य सीरिया सहित पूरे मध्यपूर्व में आतंकी संगठनो का समर्थन कर रहा हैं जिसमे मुख्या रूप से चरमपंथ इस्लामिक स्टेट और अल-नुसरा जैसे गुट शामिल हैं.
मीडिया खबरों के मुताबिक उन्होंने लेबनान के अल-मयादीन टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि सऊदी अरब की तानाशाही सरकार हर स्थान पर चरमपंथी गुटों का बढ़ावा दे रही हैं और इस पर अमरीका सहित सभी पश्चिमी देश इसको अनदेखा किये हुए हैं.
उन्होंने इस साक्षात्कार में कहा कि अमरीका, ब्रिटेन और फ़्रांस जानते हैं कि सऊदी अरब अपने वर्चस्प को फ़ैलाने के लिए चरमपंथी संगठनों को आर्थिक रूप से विशेष मदद प्रदान कर रहा हैं.
Web-Title:Saudi Arab supporting ISIS
Key-Words: ISIS, Noam Chomsky, Saudi Arab