रियाज़: सऊदी अरब में मध्य-पूर्व रेस्पिरेटरी सिंड्रोम ‘Corona’ वायरस के संक्रमण से लोगो के संक्रमित होने की गिनती बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में सऊदी के स्वास्थ मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि वायरस के संक्रमण के तीन नए मामले सामने आये हैं. जबकि पांच दिनों में संक्रमित लोगो की संख्या 27 पहुंच गयी हैं.
मंत्रालय ने बताया कि, सामने आये नए तीन मामलो में एक अस्पताल में काम करने वाली 32 साल की महिला हैं, एक 42 साल का सऊदी और एक 44 साल का स्वदेशवासीहैं. रिपोर्ट में के मुताबिक तीनो रोगी इस वक़्त स्थिर हैं.
सितम्बर 2012 में इस वायरस की खोज हुई थी, जिसके बाद से अब तक लगभग एक हज़ार से ज़्यादा लोग इसके संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं. इस वायरस के चंगुल में सऊदी के लोग, विदेशी लोग और सभी ऐज-ग्रुप के आदमी-औरते शामिल हैं.
मंत्रालय रिपोर्ट के अनुसार इस वायरस से 790 लोगो को बचा लिया गया हैं, 593 लोगो की मौत हो चुकी हैं और 30 लोग अभी भी इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
Web-Title: 27 people infected within five days in Saudi by this virus
Key-Words: Virus, Respiratory Syndrome Corona-virus, Saudi, health, ministry