इराक़ के शहर मोसुल में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सेना के जारी सैन्य अभियान के कारण से करीब 5,000 से अधिक इराक़ी नागरिक पिछले 10 दिनों में सीरिया भाग गए हैं.
बीते सोमवार को अभियान शुरू होने के बाद 900 इराक़ी नागरिक मोसुल शहर से अल-होल शरणार्थी शिविर गए हैं. जहां बचाव दल का कहने हैं कि यहाँ पर हालात पहले से बहुत ख़राब हैं और भीड़-भाड़ भी बहुत अधिक हैं.
बताया जा रहा हैं मोसुल शहर की करीब 1.3 मिलियन हैं जबकि 5,000 से 7,000 आतंकी संगठन के आतंकी हैं.
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आतंक मचाने की तैयारियों में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट फंस गया हैं और सड़को पर उसने अपने स्नाइपर तैनात कर दिए हैं.
रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा हैं कि आतंकी नागरिको को मानव ढाल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही सरकार का कहना हैं कि लोग अपने घर पर रुके और भागने की कोशिश न करे.
Web-Title: 5000 Iraqi civilian flew from Mosul to Syria
Key-Words: Syria, Iraq, Security Forces, Flew, Mosul