इथोपिया में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं 52 लोगो की मौत हो गयी हैं. इथोपिया के ओरोमिया क्षेत्र में रविवार हज़ारो लोग सरकार के खिलाफ जुलूस निकाल रहे थे.
पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियां जैसे हतियारो को इस्तिमाल किया जिस कारण भगदड़ मच गयी और इस भगदड़ के दौरान 52 लोगो की मौत हो गयी.
मीडिया जानकारी के मुताबिक इस विरोध प्रदर्शन में करीब लगभग 20 लाख लोग पहुंचे थे एक धार्मिक उत्सव के दौरान पहुंचे जो काफी जम कर सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
नारेबाजी कर रही भीड़ मंच की ओर बढ़ी, जहां धार्मिक नेता संबोधित कर रहे थे देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई जिसमे पत्थरबाज़ी होने लगी.
इस नज़ारे को देख कर पुलिस ने लोगों को भागने कि कोशिश की, जिस दौरान कुछ लोग नीच गिर गए और भीड़ में भगदड़ मच जाने से कुचलकर उनकी मौत हो गई.
Web-Title: 52 people died during protest against govt in Ethiopia
Key-Words: Ethiopia, Police, chaos, protest, govt