यूनाइटेड नेशन रिफ्यूजी एजेंसी (UNHCR) के मुताबिक अब तक पूरी दुनिया उत्पीड़न और संघर्ष के कारण सीरिया और अफगानिस्तान में सबसे, बीते साल 2015 में सबसे ज़्यादा लोग विस्थापित हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक करीब 65.3 मिलियन लोग अपने घरों से बेघर हुए हैं.
जबकि साल 2014 में भी कुछ इसी तरह का आंकड़ा दर्ज किया गया था. वर्ष 2014 में 60 मिलियन लोग अपने घरों से बेघर हो गए थे. जोकि वर्ल्ड वॉर-२ के बाद सबसे ज़्यादा संख्या में लोग अपने घर छोड़ कर गए थे.
जिनेवा बेस्ड एजेंसी का मानना हैं की यूरोपियन लीडर को आगे बढ़कर इन वार्स को खत्म करवाना होगा, जिससे की लोग अपने घरों से बेघर न हो, और उनको आफ़ियत और मशक्कत का सामना न करना पड़े. अगर यही सिलसिला चलता रहा तो आने वाले वक़्त में ऐसा होगा कि पूरा मिडिल-ईस्ट बेघर हो चूका होगा.
यूनाइटेड नेशन के हाई कमिश्नर फिल्लिप्पो गांधी का कहना है कि, मैं आशा करता हुँ कि मेरे इस सन्देश को आम किया जायेगा, जो लीडर इन लोगो को जबरन विस्थापित कर रहे हैं हमको उनकी खिलाफ कार्यवाही करना पड़ेगी”.
Web-Title: 65 million people being displaced in 2015
Key-Words: 65 million, people, UNHCR, revealed, refugee, displaced, people