सऊदी अरब के सऊदी ग़ज़्ज़ेटे की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब में होने वाली आतंकी गतिविधियों में अब तक 69 पाकिस्तानी नागरिक शामिल रह चुके हैं. हाल ही में सऊदी सुरक्षा बलो ने एक पाकिस्तानी महिला, फातिमा रमजान बलूची मुराद को उसके सऊदी पति के साथ गिरफ्तार किया है.
साल 2016 जुलाई में पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल्ला कल्ज़र खान जेद्दा में सोलेमन फ़कीह अस्पताल के पास खुद को बम से उड़ा लिया था. खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार जुलाई में हुए इस धमाके के बाद से सऊदी के सुरक्षा बलो ने करीब 49 पाकिस्तानी नागरिको को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की हैं.
सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की हैं कि अक्टूबर में दो आतंकी हमलो की योजना बनाने वालो में दो पाकिस्तानी शामिल थे.