सऊदी अरब में एक बांग्लादेशी सफाईकर्मी का सोशल मीडिया पर मज़ाक बनने के बाद उस पर उपहारों की बारिश हो गयी. दरअसल सोशल मीडिया एक तस्वीर वायरल हुई जिसमे बांग्लादेशी सफाईकर्मी एक जवाहरात की दूकान के बाहर खड़ा जेवरात की तरफ बहुत गौर से देख रहा हैं.
अल-अरबिया न्यूज़ से बात करते हुए सऊदी नागरिक अब्दुल्लाह अल-कहतानी ने बताया कि हम उस सफाईकर्मी को ढूंढने में कामयाब रहे और हमने उसको कई सारे उपहार दिए.
बांग्लादेश का मूल निवासी नुजरौल अब्दुलकरीम, जिसकी मासिक आय 700 सऊदी रियाल हैं, ये सिलसिला तब शुरू हुआ जब एक सोशल मीडिया यूजर ने अब्दुलकरीम की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “इस व्यक्ति को सिर्फ बकवास चीज़े देखने का हक़दार हैं.”
जेवरात बाज़र से अल-अरबिया न्यूज़ से बात करते हुए अब्दुल्लाह अल-कहतानी ने बताया कि नुजरौल अब्दुलकरीम को और अधिक पैसे भेजे गए हैं, साथ ही चावल और शहद के दो थैले सहित एक iPhone 7 और एक सैमसंग गैलेक्सी फ़ोन भी तोहफे में दिया गया हैं. इसके अलावा घर जाने-आने का टिकेट भी दिया गया हैं.
السلام عليكم ورحمة الله وبركاته
ارجو ممن يعرف هذا العامل ان يتواصل معي.
فله طقم ذهب مجاناً . pic.twitter.com/Md3fVUjqUB— انسانيات (@ensaneyat) December 3, 2016
Web-Title: A cleaner showered gifts by Saudi
Key-Words: Cleaner, Saudi Arab, Jewelry, gifts