सऊदी अरब के ओमर अल-ओमैर जो मंगलवार को इंडोनेशिया से मलेशिया की तरफ निकले थे. उन्होंने साइकिल से अपनी यात्रा की शुरुआत 17 दिसम्बर 2017 को सऊदी अरब से की थी, इस दौरान वो भारत गए और इंडोनेशिया गए इसके बाद वो मलेशिया, कंबोडिया, लाओस और वियतनाम और हांगकांग होते हुए चीन में अपनी यात्रा की समाप्ति करेगे.