सऊदी अरब के गृह मंत्रालय में बूम धमाका करने की योजना बनाने में दोषी पाए गए एक सऊदी नागरिक को फांसी की सज़ा दी गयी हैं. ये निर्णय सऊदी की विशेष अदालत ने दिया हैं. बूम धमाके की योजना कुख्यात आतंकी संगठन अल-क़ायदा की मदद से किया जाना था.
अदालत द्वारा जारी बयान में दोषी का नाम नहीं बताया गया हैं, दोषी के पास से जांच के दौरान गृह मंत्रालय के ब्लू प्रिंट, सशस्त्र बलों के मुख्यालय की जानकारी और किस जगह कैसे हमला किया जाना हैं, इन सभी चीज़ों का विवरण पाया गया हैं.
दोषी इसके साथ ही अल-कायदा की मदद करने आरोपी भी हैं. ये दोषी अल-क़ायदा की कई सेल्स और आतंकियों से कांटेक्ट रखता था. जिसमे से कुछ जेल से भागे हुए कैदी भी शामिल हैं.
Web-Title: A suspect sentences to death for bomb plotting in interior ministry
Key-Words: Saudi Arab, Saudi Arabia, Hindi news, Interior Ministry, Bomb, Death Sentenced