सऊदी अरब से एक महिला का विडियो सामने आया हैं. ये विडियो पिछले साल नवम्बर में यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था. इस विडियो में एक महिला अपने दर्द को बयान कर रही हैं. महिला भारत के तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर की हैं.
ये महिला सऊदी अरब रोज़गार की तलाश में गयी थी. विडियो में महिला ने बताया कि उसको सऊदी अरब में आये हुए 10 महीने से अधिक हो गए हैं. महिला विडियो में दावा कर रही हैं कि बीते दस महीने में महिला को एक भी पैसा नहीं दिया गया हैं.
महिला का कहना हैं कि उसको एक बन्द जगह पर रखा गया हैं उसको सही ढंग से खाना भी नहीं दिया जा रहा हैं. महिला कह रही हैं कि उसका स्वास्थ भी नहीं ठीक हैं बावजूद इसके उसको डॉक्टर के वह नहीं ले जाया जा रहा हैं.
महिला ने विडियो में दावा किया हैं कि उसका पासपोर्ट ज़ब्त कर लिया गया हैं, उसको इकामा भी नहीं दिया गया हैं अभी तक. इस महिला ने इस विडियो में मदद की गुहार लगाई हैं. हालाँकि इस विडियो की सत्यता की वर्ल्ड न्यूज़ अरबिया ज़िम्मेदारी नहीं लेता हैं.