सीरिया के अलेप्पो प्रान्त में एक लमबे समय से इंसानियत के दुश्मनो, आईएस, के खिलाफ जंग चल रही हैं. जिसमे सयुंक्त राष्ट्र अमेरिका ने दावा किया है की अमेरिका हवाई उड़ान के ज़रिये, लड़ने वाले जांबाज़ों को खाने की चीज़े, हतियार और दवाइयां मुहैया करा रहे हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपनी आँखों से देखा की सयुंक्त राष्ट्र अमेरिका के हवाई जहाज़ आईएस के खिलाफ लड़ रहे यूनिट को हतियार पहुंचा रहा है.शुक्रवार को, सीरिया मानव अधिकार वेधशाला ( SOHR ) ने कहा, “मारी, अलेप्पो के उत्तरी प्रांत में एक शहर, में विद्रोहियों को हवाई जहाज़ के ज़रिये हथियार जा रहे हैं”.
सीरिया मानव अधिकार वेधशाला के चीफ अफसर, रमी अब्देल रहमान ने बताया की, “गोलाबारूद , हल्के हथियार और एंटी टैंक हथियार मारी में ISIS से जंग लड़ रहे जवानों को पहुंचा रहे हैं”. इसके साथ उन्होंने कहा की यह पहली बार हैं जब कुर्द के अलावा कोई दूसरा राज्य है जो हवाई जहाज़ के ज़रिये मदद पहुंचा रहे हैं.
Web-Title: America stand with syria to counter terrorism
Key-Words: America, Air-dropped,Syria, Aleppo, Terrorism counter