बहरीन के वित्त मंत्री शेख खालिद बिन अहमद अल खलीफा ने भारत के दौरे पर एक तस्वीर पोस्ट की हैं. उन्होंने ये तस्वीर अपने घर में लगभग 20 सालो तक काम करने वाली महिला के साथ पोस्ट की हैं जोकि भारत की ही रहने वाली हैं.
दरअसल भारत के केरल राज्य की ये महिला बहरीन के वित्त मंत्री ने 21 सालो तक काम किया. ज्सिके बाद जब वित्त मंत्री भारत के दौरे पर आये तो उन्होंने अपनी माइड से मिलना ज़रूरी समझा.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डालते हुए लिखा कि “मैं आज लैला के घर गया, जिसने अपनी ज़िन्दगी के करीब 21 साल हमारे साथ प्रेम, ईमानदारी और निष्ठा के साथ गुज़ारे. इस तस्वीर को तीन हज़ार से ज़्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.