सऊदी अरब के विदेश मंत्री आदेल अल-जुबैर ने एक बार फिर सीरिया में बशर अल-असद की सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्रीय स्थिरता बननी हैं तो उसके लिए बशर अल-असद को जाना पड़ेगा.
अल-अरबिया न्यूज़ से बात करते हुए आदेल अल-जुबैर ने कहा कि क्षेत्रीय स्थिरता बनाने में तुर्की अहम भूमिका निभा सकता हैं.
उन्होंने कहा कि तुर्की में एर्दोआन कि सरकार तख्तापलट करने वालो को पराजित कर जीत हासिल की. सीरिया मुद्दे पर सऊदी चाहता हैं कि, सीरिया में शांतिपूर्वक स्थिति कायम करने के लिए बशर अल-असद को दूर रखना पड़ेगा.
अल-जुबैर ने कहा कि, ” सीरिया और इराक आतंकवाद के लिए एक उपजाऊ ज़मीन बन चुकी है. हालाँकि, सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के अस्तित्व को मिटाने के लिए महत्वपूर्ण है कि बशर-अल-असद से छुटकारा पाए.”
Web-Title: Bashar-Al-Asad shold be removed for the peace of region
Key-Words: Bashar-Al-Asad, Turkey, ISIS, Syria, Saudi, Foreign, Minister