जहां सन 2014 की शुरुआत में इस बात के लिए आवाज़ उठाई गयी थी कि सीरिया में शांति कायम करना है तो बशर-अल-असद को सीरिया की हुकूमत छोड़नी पड़ेगी.
वही हाल ही सऊदी अरब के विदेश मंत्री अल-ज़ुबैर बर्लिन पहुंचे जहां उन्होंने इस बात का की जानकारी दी कि बशर-अल-असद को सत्ता छोड़ना पड़ेगा तभी देश में अमन और सुकून का माहौल कायम होगा.
ऐसा दूसरी बार हुआ है जब सऊदी हुकूमत ने बशर-अल-असद को हटाने की बात कही हैं.विदेश मंत्री ने कहा कि “असद का भविष्य अब सीरिया में हुकूमत करने का नहीं है और सीरिया में शांति तभी होगी जब असद सीरिया की सत्ता से बेदखल होंगे.”
उन्होंने कहा कि सीरिया में असद को बनाए रखने में ईरान और रूस का सहयोग हैं, इसलिए सऊदी और उसके सहयोगी देश इसके खिलाफ हैं.
Web-Title: Bashar-Al-Asad should be removed from Syrian Politics
Key-Words: Saudi, Bashar-Al-Asad, syria, foreign minister, Berlin