सऊदी अरब के क्लॉक टॉवर की तस्वीरे इन दिनों सामने आ रही हैं. इन तस्वीरो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा हैं, इन तस्वीरो में देखा जा सकता हैं कि कई लोग मक्का रॉयल क्लॉक टॉवर होटल के शीर्ष पर एक मुस्लिम प्रार्थना कमरे में नमाज़ अदा कर रहे हैं.
नमाज़ अदा करने वाले इस छोटे से कमरे को मुसल्ला कहा जाता हैं, ये जगह काबा शरीफ से 600 मीटर ऊपर और 500 मीटर दूर स्थित हैं. ये जगह दुनिया के सबसे ऊँचे टॉवर पर स्थित हैं.
नमाज़ पढ़ने की ये जगह टॉवर में अल्लाह के पहले अक्षर अलिफ़ के स्थान पर बानी हुई हैं.