अंतर्राष्ट्रीय दरों के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात में ईंधन की कीमतों में फरवरी 2018 तक बढ़ोतरी हो जाएगी, जो की लगातार तीसरी महीने बढ़ रही है.
नयी कीमतों में अनलेडेड पेट्रोल की कीमत Dh2.36 से 5.3% बढ़ जाएगी, जबकि 95 अनलेडेड पेट्रोल की कीमत अगले महीने से Dh2.25 हो जाएगी, जिसमे 6.1 की बढ़ोतरी हो रही है.
91 अनलेडेड पेट्रोल की कीमत फ़रवरी में Dh2.17 हो जाएगी, जो की जनवरी में Dh2.05 थी, जिसमे 5.85% की बढ़ोतरी हुई है और डीजल की कीमतों में Dh2.33 से Dh2.49 की बढ़ोतरी हुई है.
मंत्रालय के अनुसार सभी कीमतों में 5% वैल्यू एडेड टैक्स भी शामिल किया गया है.
अगस्त 2015 में कीमतों में गिरावट की घोषणा करने के बाद सरकार ने ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की है संयुक्त अरब अमीरात ने अगस्त 2015 में कीमतों को विनियमित करना शुरू कर दिया था जब क्रमशः 98 अनलेडेड गैसोलीन और 95 अनलेडेड गैसोलीन का मूल्य Dh2.25 और Dh2.14 रुपये प्रति लीटर था.
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने अनुमान लगाया है कि तेल की सूची में गिरावट के कारण 2018 में कच्चे तेल की कीमतें उच्च रहेगी.