सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस, उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री मोहम्मद बिन नायफ तुर्की के दौरे पर थे. तुर्की पहुँचने के बाद क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन नायफ का स्वागत तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तय्यब एर्दोआन ने किया.
शुक्रवार को तुर्की के अंकारा पहुँचने के बाद आधिकारिक मीटिंग से पहले दोनों ने एक पत्रकार सम्मलेन में तस्वीरे खिंचवाई.
मोहम्मद बिन नायक सहित सऊदी अरब के अधिकारी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को तुर्की पहुंचे थे. अपने इस दौरे पर क्राउन प्रिंस तुर्की के प्रधान मंत्री बेनेली यिल्डिरिम से भी मुलाक़ात की.
तुर्की में तख्तापलट की नकाम कोशिश के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का यह पहला दौर था जिसको विश्व स्तर काफी महत्वपूर्ण समझा जा रहा हैं.
एर्दोआन और क्राउन प्रिंस की इस मुलाक़ात के बीच मध्यपूर्व की नवीनतम घटनाओं और आपसी सहयोग पर चर्चा की.
\Web-Title: Turkey president welcomed Saudi prince
Key-Words: Saudi Prince, Turkey, Mohammad Bin-Nayaf