सऊदी अरब में विदेशी प्रवासियों इस्लाम धर्म में दाखिल होने की दर पिछले कुछ वर्षो में तेज़ होती जा रही हैं.
प्राप्र्त सूचना अनुसार देश में काम करने आने वालो में से 46,000 पुरुष और महिलाओं ने पिछले कुछ सालो में इस्लाम धर्म को अपनाया हैं. गढ़ना के मुताबिक एक दिन में तकरीबन 164 लोग मुस्लमान होते हैं.
इस्लाम धर्म अपनाने वाले लोग सबसे ज़्यादा रियाद में हैं जहां पर 25,642 लोग इस्लाम क़ुबूल कर चुके हैं. साथ ही दुसरे स्थान पर पूर्वी प्रान्त हैं जबकि तीसरे स्थान पर पवित्र शहर मक्का है जहां पर इस्लाम क़ुबूल करने वालो की संख्या 7,495 हैं.
इसका विवरण एक इस्लामिक संस्था, मार्गदर्शन और विदेशी समुदाय की संस्था ने दी. जिसके पूरे सऊदी अरब 45 केंद्र हैं.
Web-Title: Everyday, 164 people accepted Islam
Key-Words: Islam, Everyday, Saudi, Foreigners