सऊदी अरब के प्रिंस अल-अल-वलीद बिन तलाल ने कहा कि फतुल्लाह गुलेन की संस्था आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से ज़्यादा खतरनाक हैं.
शनिवार को तुर्की के हुर्रियत अखबार को दिए गए एक इंटरव्यू में अल-वलीद ने कहा कि पिछले महीने तुर्की में तख्तापलट की नाकाम कोशिश में शामिल फतुल्लाह गुलेन का गुट चरमपंथ इस्लामिक स्टेट से ज़्यादा भयंकर हैं.
इंटरव्यू के दौरान वलीद ने बताया कि “मैं पहले ही इस्तांबुल आने वाला था, लेकिन तख्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद मैंने फैसला किया कि मुझको जल्द से जल्द तुर्की जाना होगा, हम इस गुट के सख्त खिलाफ हैं जो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से ज़्यादा खतरनाक हैं,जिसने तुर्की में दहशत फैलाने की कोशिश की.”
“मैं इस समय तुर्की में हूँ और राष्ट्रपति रजब तय्यब एर्दोआन के साथ हूँ. वह मेरे दोस्त और अरब राज्य के भी हैं. तुर्की मुस्लिम दुनिया में नरमपंथी इस्लाम का प्रतिनिधित्व करता है.”
Web-Title: Fatullah Gulen is more dangerous than ISIS
Key-Words: Fatullah Gulen, ISIS, Saudi Prince, AL-Waleed