बचपन में हमने रहस्मयी कहानिया तो बहुत ही सुनी होंगी. दादी-नानी अक्सर रात को रहस्मयी कहानिया सुना कर हमको सुलाती थी. लेकिन हम कभी समझ नहीं पाते थे कि इन रहस्मयी चीज़ों का सच से कोई वास्ता भी हैं या नहीं.
लेकिन आज हम आपको दिखने जा रहे हैं कुछ ऐसी रहस्मयी तस्वीरे जिसको दुनिया भर के वैज्ञानिक यह नहीं बता पाए हैं कि इनकी वास्तविकता क्या हैं.
आइये देखते है विडियो…