यूनाइटेड अरब अमीरात के शहर दुबई में एक 14 मंज़िला ईमारत में सोमवार को देर रात आग लग गयी. इस घटना की सूचना स्थानीय अख़बार गल्फ न्यूज़ ने दी.
प्राप्त न्यूज़ के अनुसार ये ईमारत दुबई के पाम जुमेराह क्षेत्र में स्थित हैं. हालाँकि की इस घटना में किसी भी तरह के जान के नुक्सान की खबर नहीं आयी हैं.
अभी हाल ही में भी दुबई के दो इमारतों में आग लग गयी थी.
What’s this fire on the Dubai palm at Oceana chat. A friend just sent this to me!!! Is everyone ok?? pic.twitter.com/ZhGImiNzTS
— Kiera Doherty ☀ كيرا (@kikipigeon) December 12, 2016