शारजाह के अल इत्तिहाद रोड एक आवासीय बिल्डिंग में गुरुवार को आग लग गयी. ये आग दोपहर को करीब 12 बजकर 15 मिनट पर बिल्डिंग 13वे माले पर लगी. आग लगने के करीब 75 मिनट बाद दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची.
फ़िलहाल आग बुझाने का काम जारी हैं, और परिसर की सड़के भी आंशिक रूप से चालू हैं. आग की लपटे एक बिल्डिंग से दूसीर बिल्डिंग की तरफ बढ़ रही थी. इस बिल्डिंग में 21आवास हैं, साथ ही एक ग्राउंड फ्लोर और तीन पार्किंग फ्लोर हैं.
Web-Title:Fire erupt in Sharjah’s Building
Key-Words: Sharjah, Building, Fire, Erupt