सऊदी अरब के किंग और दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षक किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ के एक विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत करीब 220 यात्री बिना किसी शुल्क के किंग सलमान के खर्च पर उमरह अदा करेगे. इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 220 उमरह यात्रियों में से 185 यात्री मदीना के हवाई अड्डे पहुंचे.
जहां सऊदी अरब और मिनिस्ट्री ऑफ़ इस्लामिक अफेयर्स के कई अधिकारियो ने उनका स्वागत किया. आपको बता दे कि 15 एशियाई और अफ्रीकी देशों से शामिल 220 मुस्लिम यात्री किंग सलमान के निजी खर्च पर उमरह करेंगे.
इनमे से 185 जायरीन 4 जनवरी को मदीना पहुँच चुके हैं. जबकि अन्य 35 यात्री 5 जानवरो को मदीना पहुंचेगे.ये सभी किंग सलमान के सऊदी अरब में ख़ास मेहमान होंगे. इनके उमराह के दौरान होने वाले सभी खर्च शाह सलमान की और से अदा किये जायेंगे.