सऊदी अरब में फ़ूड पॉजनिंग के कारण 150 लोगो की हालत गंभीर हो गयी हैं. मामला सऊदी अरब के ताइफ़ शहर से 100 किलोमीटर दूर चरबाह नमक स्थान का हैं. इस घटना के बाद सऊदी अरब में आपातकालीन स्थिति की घोषणा कर दी गयी हैं.
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की खबर के अनुसार इन सभी लोगो को एक भोजनालय में ख़राब भोजन का सेवन करने फ़ूड पॉजिनिंग हो गयी हैं जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया हैं. ऑनलाइन समाचार पत्र सबक़, ने बताया कि 175 लोग शोरमा सैंडविच खाने के कारण बीमार हो गए हैं.
सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार मक्का क्षेत्र के राज्यपाल राजकुमार खालिद अल-फैसल ने एक जांच का आदेश दे दिया है, उन्होंने कहा हैं कि “इस घटना को अंजाम देने वालों के लिए अधिकतम दंड नियुक्त किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि 45 रोगियों को तूरबाह अस्पताल में निगरानी में रखा गया है ओर 32 अन्य चिकित्सा सुविधाओं मे हैं.