गुजरात के सूरत जिले से उमरा करने गए 126 लोगों को धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा है. एक खबर के मुताबिक़, सूरत के चौक मार्किट क्षेत्र में मौजूद रॉयल टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के मालिक कुछ दिन पहले 126 लोगों को यहाँ से उमरा यात्रा पर ले गया था लेकिन सऊदी पहुँचने के बाद ट्रैवल कंपनी का मालिक अचानक गायब हो गया, जिसके बाद उमरा पर गए लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
सऊदी अरब में बुरी तरह फंसे इन लोगों से किसी तरह अपने परिवारों से भारत में संपर्क किया. जब सऊदी अरब में फंसे इन लोगों ने किसी तरह अपने घरवालों को इस बाबत जानकारी दी तो इन लोगों के परिवार वालों ने ट्रैवल्स कंपनी के बाहर जमकर हंगामा किया और मांग की कि जल्द से जल्द उनके परिवारी जनों को भारत वापस लाया जाए.
ठगी का शिकार हुए एक शख्स के घर वालों ने बताया कि हमारे परिवार से कई लोग उमरा पर गए थे, जिनकी हालत काफी खराब हो चुकी है. न रहने के लिए होटल है और न ही खाने के लिए पैसे हैं. वे वहां पूरी तरह खाली हाथ फंसे हुए हैं. वे वहाँ एक तरह से सड़क पर हैं. वह कैसे भारत वापस आयें, कुछ समझ में नहीं आ रहा है.