सऊदी अरब के प्रसिद्ध एवं श्रेष्ठ मुफ़्ती शेख अब्दुल अजीज अल- अशेख ने दुनिया के सभी मुस्लमानो को सलाह दी हैं कि वह अपने माता-पिता के पैरो को ‘चूमा’ ना करे. उन्होंने बताया ऐसा करना इस्लाम के सिद्धान्तों के अनुकूल हैं.
वरिष्ठ विद्वानों की परिषद के साथ सदस्यो में से एक अल-शैख़ ने यह जानकारी रेडियो पर पूछे गए सवाल के जवाब में दी. रेडियो पर सवाल किया गया था क्या इस्लाम ने यह इजाज़त दी है कि हम अपने माता-पिता के पैरो को चूमे.
सऊदी के मुफ़्ती ने ज़ोर देते हुए कहा कि सभी मुस्लमानो को अपने माता-पिता के पैरो को चूमना बंद कर देना चाहिए, और उनको चाहिए कि वह अपने माता-पिता के फॉर-हेड (पेशानी) को चूमा करे.
Key-Words: Saudi, Arab, Mufti, Grand, Feet, Kiss, Parents