हज के दौरान उच्च तापमान की उम्मीद को मद्देनज़र सऊदी अरब के स्वास्थ मंत्रालय ने पवित्र स्थल मक्का और इसके परिसर के पवित्र स्थल पर बेहतर वेंटिलेशन और गर्मी के मौसम में तीर्थयात्रियों या हज यात्रियों को आराम देने के लिए 208 अतरिक्त पानी छिड़काव वाले पंखे स्थापित किये हैं.
इस साल हज के दौरान उच्च तापमान की आशंका के चलते मंत्रालय ने हज यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं के इंतिज़ाम किये हैं.
पवित्र स्थल मक्का और मदीना में हज यात्रियों की थकावट को दूर करने और लू से बचने के लिए पानी छिड़काव वाले पंखे लगवाये गए हैं.
इसके साथ-साथ हज के दौरान घायल लोगो के इलाज के लिए सुविधाएं भी बढ़ायी गयी हैं. एक अधिकारी के मुताबिक पवित्र स्थल मदीना के अल-अंसार अस्पताल में मरीज़ों के लिए 79 नए-बेड्स का इंतिज़ाम किया गया जिसको मिलाकर कुल पलंग की संख्या 216 हो गयी हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक हज मंत्रालय हर साल तकरीबन २२ हज़ार लोगो की भर्ती करता हैं जिनको मेडिकल तकनीकियों और प्रशासनिक कार्य के लिए रखा जाता हैं.