दुनिया भर से हज पर पहुंचे श्रद्धालु रविवार को मक्का से 8 किलोमीटर दूर ‘अराफात’ पहाड़ पहुंचे जहाँ पैग़म्बर मोहम्मद सल्ललाहो अलह वसल्लम ने करीब 1,400 वर्ष पूर्व आखिरी खुतबा दिया था.
हजयात्रियों ने पांच दिवसीय हजयात्रा के दौरान एक दिन अराफात के शिखर पर गुज़ारा जोकि हज का पारंपरिक तरीका हैं.ऐसा माना जाता हैं, आज के दिन अराफात पर नमाज़ अदा करना अपने पिछले गुनाहों को माफ़ करने का सबसे अच्छा मौका हैं.
आंकड़ो के मुताबिक इस साल हज पर करीब 2 मिलियन मुस्लमान विभिन्नी देशो से शामिल हुए हैं. अराफात पहाड़ जिसको ‘जबल-अल-रहम’ या ‘रहमत की पहाड़ी’ भी कहा जाता हैं. हज के दौरान इस पहाड़ी पर चढ़ना और वहाँ इबादत कर समय बिताना होता हैं.
देखिये अराफात की कुछ खूबसूरत तस्वीरे