ओसामा बिन-लादेन के बेटे ने सऊदी हुकूमत को उखाड़ने और सऊदी को अमेरिका के प्रभाव से निष्कसित करने के लिए आवाज़ उठायी हैं.
आतंकी गतिविधियों पर निगरानी रखने वाली एक संस्था ने बताया कि आतंकी संगठन अल-क़ायदा का सरगना ओसामा बिन-लादेन के बेटा हमजा बिन-लादेन ने एक सन्देश के ज़रिये सऊदी हुकूमत के खिलाफ आवाज़ उठाने और सऊदी को अमेरिका के प्रभाव निष्कासित करने की मांग की हैं.
अल-क़ायदा से जुड़े एक मीडिया संस्था आस-साहब ने एक ऑडियो सन्देश जारी किया हैं. साइट इंटेलिजेंस ग्रुप के मुताबिक इस ऑडियो सन्देश के अनुसार “हमजा लादेन चाहता हैं कि सऊदी में रहने वाले नागरिक सऊदी की अल-क़ायदा यूनिट का हिस्सा बने.”
सन 2015 से अब तक यह अल-क़ायदा का पांचवा सन्देश हैं. जिसमे अमेरिका और सऊदी के खिलाफ अल-केदाह अपनी नीतिया ज़ाहिर करता दिख रहा हैं.
साइट इंटेलिजेंस संस्था की निदेशक रीता कॅट्ज़ का कहना हैं कि “हाल ही के दिनों में अल-क़ायदा द्वारा भेजे गए संदेशो में बढ़ोतरी हुई हैं.”
2) Drastic increase in messages from #AQ central (10 from Zawahiri, 3 from Hamza this year alone) to rally support amid competition w #ISIS
— Rita Katz (@Rita_Katz) 17 August 2016