सऊदी अरब की पश्चिम में यमन के सीमा से सटे शहर नजरान में हौथी विद्रोहियों और सऊदी सुरक्षा बलो के बीच घमासान जारी हैं. इसी बीच सऊदी की सुरक्षा बलो ने इस बात का दावा किया हैं कि सुरक्षा बलो ने हौथी के वरिष्ठ नेता को मार गिराया हैं.
मंगलवार को सुबह हौथी लीडर अब्दुल्लाह क़ाएद अल-फाडिया को निशाना बनाते हुये सऊदी सुरक्षा बलो ने उसके काफिले हमला किया जिसमे उसकी मौत हो गयी.
मीडिया जानकारी के अनुसार अब्दुल्लाह क़ाएद हौथी विद्रोहियों का एक वरिष्ठ एवं महत्वपूर्ण नेता था और कई लड़ाइयों में उसने गठबंधन का नेतृत्व भी किया था.
इससे पहले सैन्य और चिकित्सा के हवाले से इस बात कि सूचना दी गयी कि हौथी विद्रोहियों ने यमन के तइज़ शहर की बाज़ार पर दो राकेट दागे, जिसमे छह नागरिको की मौत हो गयी.
Web-Title: Houthi senior militant killed
Key-Words: Houthi, Militant, rebel, group, Killed, saudi