जनाद्रिया उत्सव के उद्घाटन समारोह में किंग सलमान और भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मुलाकात हुई, दोनों नेताओं ने इस मुलाक़ात में भारत और सऊदी अरब के रिश्तों को मजबूत करने के लिए कुछ अहम् मुद्दों पर वार्तालाप भी की.
सऊदी अरब में इन दिनों जनाद्रिया उत्सव मनाया जा रहा है, यह फेस्टिवल दो हफ्तों तक चलाया जायेगा. इस उत्सव का आयोजन नेशनल गार्ड्स की तरफ से किया गया है, इस उत्सव में कई प्रकार की सऊदी की कलाकृति लगायी जाती हैं और सऊदी अरब की विरासत का प्रदर्शन किया जाता है. इस उत्सव की शुरुआत 1985 में हुई थी और 2018 में इस उत्सव का यह 32वां संस्करण है.
इस उत्सव में भारत की भागेदारी एक मुख्य अतिथि के रूप में हुई थी, जिस वजह से भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भारतीय मुख्य अतिथि के रूप में रियाद में स्वागत किया गया, इस उत्सव का उद्घाटन किंग सलमान द्वारा किया गया.
दो पवित्र मस्जिदों के निरंकुश राजा सलमान बुधवार शाम रियाद के पास जनाद्रिया उत्सव में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ कुछ अहम मुद्दों पर वार्ता की, दोनों नेताओं ने उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ाने और विकसित करने के तरीके पर चर्चा भी की .

इस उत्सव में भारतीय पैवेलियन भी लगाया गया जिसमें कई भारतीय थीमों और परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया, इस पैवेलियन से पारंपरिक और आधुनिक भारत की पूरी झलक दिखने को मिली.


