यमन में बच्चो और महिलाओ के क़त्ल-ए-आम पर ईरान लगातार आवाज़ उठा रहा हैं. ईरान ने सउदी अरब को हथियार मुहिया करने वाले देशो और संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग की है कि वह यमन में बच्चों और महिलाओं की हत्या बंद करने के लिए सउदी अरब पर दबाव बनाये.
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने एक बयान में कहा कि, “विश्व समुदाय की उदासीनता और मानवाधिकार की रक्षा की दावेदार संस्थाओं की संवेदनहीनता को समझना चाहिए.”
इसके साथ यमन में सउदी अरब के हवाई हमलो कि निंदा करते हुए कहा कि इन हमलो में जान बूझ कर आम नागरिकों और मूल प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है.