सऊदी अरब के किंग और दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षक सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ ने उन 200 कर्मचारियों को नौकरी पर वापस रखने के लिए आदेश दिए थे जो जनवरी २०१३ में शिक्षा मंत्रालय में नौकरी से निकाले गए थे.
सऊदी के किंग सलमान के इस आदेश पर सिविल मंत्रायल के खालिद अल-आरा ने उनका शुक्रिया अदा किया हैं. उन्होंने कहा कि मैं किंग सलमान के इस फैसले पर उनका धन्यवाद करता हूँ, किंग सलमान ने उन सभी को नौकरी पर वापस रखने का आदेश दिया हैं जो शिक्षा मंत्रालय से नौकरी से निकाल दिए गए थे. मंत्रालय ने इस बात की सूचना ट्वीटर पर ट्वीट कर दी.
शाही फरमान के मुताबिक उन सभी को शिक्षा मंत्रालय में वापस से नौकरी पर नियुक्त किया जायेगा जो वापस आने के इछुक हैं. और उन सभी को उनकी शिक्षा स्तर के अनुसार सिविल सेवा कर्मचारी रैंकिंग प्रणाली के अनुसार नियुक्त किया जायेगा.
उल्लेखनीय हैं कि ये फैसला सऊदी अरब में नौकरी की कमी को दूर करने के उद्देश्य से लिया गया था. नौकरी से निकालने के बाद कर्मचारियों ने मांग की थी कि नौकरी पर वापस रखने की.
Web-Title: King Salman orders to reappoint 200 employee
key-Words: King Salman, Saudi Arab, Reappoint, Order