कुवैत ने शुक्रवार को ईरान के राजदूत को तलब किया, और ईरान के पश्चिमी इलाके से हिरासत में लिए चार कुवैती नागरिको के रिहाई की मांग रखी. अल-अरबिया न्यूज़ के अनुसार इस बात की सूचना कुवैत के विदेश मंत्रालय ने दी.
कुवैत की सरकारी संचार एजेंसी के मुताबिक मंत्रालय ने कहा कि ईरानी अधिकारियों के साथ मिलकर बात की गयी, और ईरान के अहवाज़ इलाके से गिरफ्तार किये गए चार कुवैती नागरिको की रिहाई के लिए मांग की गयी.
मंत्रलय ने बताया कि ईरान के राजदूत को एक ज्ञापन सौंप चारो कुवैती नागरिको रिहाई सहित कुवैत के राजनयिकों से मुलाकात कि अनुमति मांगी.
वही ईरान में स्थित कुवैत के दूतवास ने ईरानी अधिकारियो से भी राब्ता किया और हिरासत के पीछे वजह जानने कि कोशिश की गयी. हालाँकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि चारो नागरिको कि रिहाई कब होगी.
Web-Title: Kuwait summons Iran envoy
key-Words: Kuwait, Iran, Ambassador, Envoy, Summons